Azamgarh news :शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना तहबरपुर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 69, 351(3) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी द्वारा संपादित की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी तहबरपुर के नेतृत्व में दिनांक 17.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 10:40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



