Azamgarh news :साइबर फ्रॉड हुआ पैसा पुलिस ने कराया वापस

साइबर फ्रॉड हुआ पैसा पुलिस ने कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना मेहनाजपुर अंतर्गत दरियापुर नेवादा निवासी अफजल अन्सारी पुत्र अन्जूर अन्सारी के साथ दिनांक 19.10.2025 को अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी ऑनलाइन आईडी बनाकर 50,000/- रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया था। घटना की जानकारी होते ही आवेदक द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसी दिन साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसकी शिकायत संख्या 33110250137069 है।
शिकायत प्राप्त होने के उपरांत NCRP पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गई धनराशि में से
Gayatri Co-operative Urban Bank Ltd (IFSC – HDFC0CTGCUB) के एक खाते में जमा 17,000/- रुपये को समय रहते होल्ड करा दिया गया।
बाद में माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना मेहनाजपुर की साइबर टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उक्त 17,000/- रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराए गए।
01. उ0नि0 दीपक कुमार, थाना मेंहनाजपुर, जनपद आजमगढ़।
02. का0 दिवाकर कुमार, थाना मेंहनाजपुर, जनपद आजमगढ़।
03. म0आ0 पूनम मौर्य, थाना मेंहनाजपुर, जनपद आजमगढ़।
धनराशि वापस प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा थाना मेहनाजपुर पुलिस एवं साइबर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
आजमगढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते धनराशि सुरक्षित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button