Azamgarh news :चोरी करने वाला पांच कुर्सियों एवं एक वेट मशीन के साथ गिरफ्तार
चोरी करने वाला पांच कुर्सियों एवं एक वेट मशीन के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
प्रतिमा यादव पत्नी प्रिन्स यादव, निवासी ग्राम खड़गिलिया, पोस्ट मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ (हाल पता – सीएचओ नरांव, ब्लॉक सठियांव, जनपद आजमगढ़) द्वारा थाना मुबारकपुर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि दिनांक 03.11.2025 की रात्रि में ब्लॉक सठियांव के उपकेन्द्र नरांव (आरोग्य मंदिर/ए.एन.एम. सेंटर) में रखी 10 कुर्सियां एवं एक वेट मशीन अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 367/2025, धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 17.01.2026 को उ0नि0 श्री राघव राम यादव मय हमराह के साथ थाना हाजा से देखभाल क्षेत्र एवं रात्रि गश्त हेतु रवाना होकर इब्राहिमपुर चट्टी पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि नरांव स्थित ए.एन.एम. सेंटर से चोरी की गई कुर्सियां एवं वेट मशीन को एक व्यक्ति प्रकाश गार्ड नरांव के खण्डहर फार्म में छिपाकर रखा है तथा उसे कहीं बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ बताए गए स्थान पर पहुँची। टार्च की रोशनी में देखा गया कि एक व्यक्ति चोरी की कुर्सियों व वेट मशीन के साथ मौजूद है। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मन्नान खान पुत्र युनुस खान, निवासी इस्लामपुरा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 42 वर्ष बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने नवंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में आरोग्य मंदिर नरांव से 10 कुर्सियां एवं एक वेट मशीन चोरी की थी, जिसमें से 5 कुर्सियां बेच दी थीं तथा शेष 5 कुर्सियां व एक वेट मशीन को खण्डहर में छिपाकर रखा था। आज वह इन्हें बेचने के लिए ले जा रहा था, इसी दौरान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अतः अभियुक्त का कृत्य उक्त धाराओं के अंतर्गत दण्डनीय अपराध पाए जाने पर उसे समय 22.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा बरामद माल पुलिस कब्जे में लिया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त का नाम मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में लाया गया तथा धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



