Azamgarh news :सांसद को अंग वस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर प्रबंधक ने किया सम्मानित।
सांसद को अंग वस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर प्रबंधक ने किया सम्मानित।

छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मन मोहा
सगड़ी रिपोर्टर इंद्रेश राणा
सगड़ी तहसील क्षेत्र के रामनरेश पीजी कॉलेज पर संसद का हुआ स्वागत समारोह अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर प्रबंधक ने सांसद को किया सम्मानित छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा।जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 5:00 बजे रामनरेश पीजी कॉलेज पर आजमगढ़ सदर सांसद धर्मेंद्र यादव का स्वागत समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक के पिता रामनरेश यादव ने की इस दौरान एनसीसी कैडेट के छात्रों ने सलामी दी तो वहीं छात्राओं ने फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव को प्रबंधक प्रमोद यादव ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया इस दौरान विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का हित होगा वहीं प्रदेश व देश में वर्तमान भाजपा की सरकार के द्वारा शिक्षा वर्ष शिक्षकों का दोहन किया जा रहा है विद्यालय को अनुदान के स्थान पर अब विश्वविद्यालय को भी लोन लेने की बिल लाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं प्रदेश सरकार में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का जो कुचक्र रचा जिसके लिए समाजवादी ने विरोध दर्ज कराया वही कहा कि हमेशा शिक्षण संस्थानों शिक्षकों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ती रहेगी विद्यालय परिवार सहित सभी शिक्षकों व छात्राओं का आभार व्यक्त किया इस दौरान मुख्य रूप से सदर विधायक दुर्गा प्रताप यादव, सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल, अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव सहित सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



