Deoria news, मौनी अमावस्या पर बरहज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मौनी अमावस्या पर्, बरहज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
देवरिया।
: मौनी अमावस्या के पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सरयू नदी में स्नान के लिए उमड़ पड़ी है। हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ स्नान कर दान-पुण्य किया।
अमावस्या के पर्व पर बरहज नगर के थाना घाट श्री राम सिंह घाट, नर्वदेश्वर मिश्र घाट, गौ गौराघाट, जनाना घाट, तुलसीदास घाट, बरहना बाबा घाट, कपरवार घाट,पैना, सरयू में स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हजारो की संख्या में श्रद्धालु ने सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे है। श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान पुण्य किया जनपद सहित गैर जनपद के श्रद्धालु बरहज पहुंचे है। मौनी अमावस्या पर सुबह 4:00 से ही सरयू जैसी पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। रविवार को तड़के नदी तट स्थित मंदिरों में पूजन आरती के बाद श्रद्धालु ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान के लिए नदी में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं के जयघोष से नगर गुंजायमान हो उठा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नदी तट और मंदिरों में पूजन अर्चन कर सत्यनारायण व्रत की कथा श्रवण कर परिवार के मंगल की कामना की। स्नान करने के लिए शनिवार शाम से ही श्रद्धालुओं का रेला नगर में पहुंचने लगा। श्रद्धालुओं ने रैन बसेरा, धर्मशाला और स्कूल में विश्राम किया। भीड़ के चलते मुख्य मुख्य सड़क पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। लोग जाम से जूझते रहे। पक्के घाट से जल धारा के दूर चले जाने से श्रद्धालुओं खासकर बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए थें एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी तहसीलदार अरुण, थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों सहित श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों पर नजर बनाए हुए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बड़े वाहनों का प्रवेश नगर में वर्जित कर दिया गया था सारे बड़े वाहन नगर के बाईपास रास्ते से होकर गुजर रहे थे प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही।



