Azamgarh news :मुलायम सिंह फार्मेसी कॉलेज व विधि महाविद्यालय का सांसद ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

मुलायम सिंह फार्मेसी कॉलेज व विधि महाविद्यालय का सांसद ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

भाजपा ने छात्र संघ की राजनीति को बंद कर नौजवानों पर किया कुठाराघात: सांसद धर्मेंद्र यादव।

प्रदेश व देश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर।

सगड़ी रिपोर्टर इंद्रेश राणा

सगड़ी तहसील क्षेत्र के चगईपुर गांव में मुलायम सिंह यादव फार्मेसी कॉलेज और सूबेदार यादव सम्पति देवी विधि महाविद्यालय का आजमगढ़ सदर सांसद ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास सभा को संबोधित कर कहा कि छात्र संघ की राजनीति से नेता निकल कर आते थे जिसको बंद कर भाजपा ने नौजवानों पर किया कुठाराघात वहीं भाजपा सरकार में प्रदेश व देश में भ्रष्टाचार चरम पर है उनकी नीतियों से शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर हुई है भाजपा की सरकार केंद्र में बिल लेकर आने वाली है जिससे कि अब विश्वविद्यालय को अनुदान नहीं बल्कि लोन दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में 4:00 बजे चंगईपुर पर ग्राम पंचायत में अधिवक्ता अनुराग यादव और उनके भाई गौरव यादव ने अपने पिता सूबेदार यादव और माता संपत्ति देवी की स्मृति में विधि महाविद्यालय और मेडिकेशन सेंटर और स्वर की मुलायम सिंह यादव फार्मेसी कॉलेज का विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के बीच आजमगढ़ के सदर सांसद धर्मेंद्र यादव ने भूमि पूजन कर सिलापट्टा का शिलान्यास किया इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि छात्र राजनीति से ही निकालकर हम सांसद बने हैं वहीं अतरौलिया विधायक संग्राम सहित दर्जनों लोग छात्र राजनीति से प्रदेश व देश की राजनीति में आए हैं किंतु भाजपा सरकार के द्वारा छात्र राजनीति को बंद कर नौजवानों पर कुठाराघात किया गया है वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पर भाजपा केंद्र की सरकार के द्वारा शिक्षा सुधार के नाम पर विश्वविद्यालय को मिल रहे अनुदान को बंद कर लोन देने की बिल लाने का प्रयास करने वाली है जिसका समाजवादी पार्टी के सांसद विरोध करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश व देश की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारी निरंकुश हो गए हैं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता कमर कस लें भाजपा सरकार चुनाव के लिए ही एस आई आर लेकर आई है जिसके लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं और 6 फरवरी तक विधानसभा मतदाता सूची को लेकर मुस्तैद रहे इस दौरान सभा को जिला अध्यक्ष हवलदार यादव विधायक न सिंह पटेल संग्राम यादव अखिलेश यादव दुर्गा यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन गौरव यादव ने किया वहीं अध्यक्षता जगदीश यादव ने किया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button