Deoria news, प्रजापिता ब्रह्मा की विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई पुण्यतिथि
प्रजापिता ब्रह्मा की विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई पुण्यतिथि।
देवरिया।
प्रजापिता ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय बरहज में विश्व शांति दिवस के रूप में प्रजापिता ब्रह्मा के पूर्ण स्मृति में कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की मुख्य संचालिका रीना ने कहा कि ब्रह्मा के संपन्न बनने की तिथि 18 जनवरी 1869 में हुई प्रकाश रूप धारण कर सूक्ष्म रूप से सभी संसार की आत्माओं के दुखों से मुक्त होने के और जीवन मुक्ति स्थित का बनाने का सहयोग दे रहे हैं इसलिए आज का दिन सभी को संपन्न बनाने का यादगार दिलाता है बरहज आश्रम के पीठाधीश्वरआजनेय दास जी महाराज, ने अपने संबोधन में कहा कि संसार में हर जीव शांति की तलाश कर रहा है लेकिन शांति नहीं मिल रही शांति तो केवल भगवान के चरणों में ही मिल सकती है कार्यक्रम के दौरान राजीव मिश्रा ,संपूर्णानंद चौहान, रामनिवास उपाध्याय, आकाश जायसवाल, गुड्डू राजभर, सूर्य प्रकाश, शिव शंकर, राम प्यारे, राजेंद्र, अरुण पांडे, रामाश्रय, शिवदयाल सिंह, रवि प्रकाश, सुधाकर दीक्षित, योगेंद्र नाथ, भूपेंद्र, रतन वर्मा ,अनमोल मिश्रा, गंगेश कुमार, राम नगीना प्रजापति, अमृतनाथ, कुसुम यादव, कुंती देवी, सरस्वती देवी, दीपिका, लावगी देवी, मनीषा, गिरिजा कुमारी, आशा देवी, पूनम, पद्मावती देवी, राजकुमारी, सहित सैकड़ो श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में भव्य प्रसाद की व्यवस्था की गई थी सभी श्रद्धालुओं सहित आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया।



