Azamgarh news :कई चोरियों में शामिल शातिर चोर चोरी के पम्प मोटर के साथ 01 गिरफ्तार
कई चोरियों में शामिल शातिर चोर चोरी के पम्प मोटर के साथ 01 गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना निजामाबाद अंतर्गत बिशुनपुर निवासी राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद पांडेय ग्राम बिशुनपुर थाना निजामाबाद नें प्रार्थना पत्र दिया कि 25.11.2025 की रात्रि मे चोरों ने टूबेल से 5 हार्स पावर का मोटर ताला तोडकर चुरा ले गये। जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 393/25 धारा 305(ए), 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
2. दिनांक 13.01.26 को मुकदमा वादी संजीव यादव पुत्र देवनारायण यादव ग्राम कारवभार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ नें प्रार्थना पत्र दिया कि वो निजामाबाद एरिया मे इण्डस कम्पनी मे टेक्निशिया पद पर कार्यरत हैं 12/01/26 की सुबह गौसपुर साईट पर पहुचे तो देखा सेल्टर मे लगा ताला तोड़कर ऐमरान कम्पनी का दो सेल 200 AH अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 14/26 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 20.01.26 को उ0नि0 लाला राम मय हमराहगण द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मो0 सेराज पुत्र रूस्तम शाह निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ को चोरी के 05 हार्स पावर की मोटर के साथ गौशाला दत्तात्रेय के पास रोड के बगल के झाड़ी के पास से समय करीब 10.20 बजे पर हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय भेज गया।



