Azamgarh news :तालाब से मछली चोरी कर बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
तालाब से मछली चोरी कर बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना बरदह अंतर्गत पसिका निवासी चन्दन कश्यप W/Oपवन कश्यप ग्राम पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना कि मेरे पति के नाम से ग्रा0पसिका में एक पोखरी मतस्य पालन हेतु आवन्टित हुयी है । जिसमे मछली पाली गयी है । मेरे पति वाहर रहते है । पोखरी के देख-रेख के लिए गाव के ही देवदत्त राय S/O स्व माता प्रसाद राय को जिम्मेदारी दिया गया है । दि0 18.01.26 कि भोर में समय लगभग समय 2.30 बजे मेरे ही गाव के अजय सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज व सुरज सरोज पुत्र विनोद सरोज द्वारा जाल लगा कर मछली निकाल रहे थे । इनके द्वारा पूर्व में भी मेरी मछलीयाँ चोरी की गयी थी । इन लोगो कि मछली मारने कि सिकायत काफी दिनो से थी । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/26 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 20.01.26 को उ0नि0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों 1. अजय सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज 2. सुरज सरोज पुत्र विनोद सरोज ग्राम पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को मछली पकड़ने वाली जाल व 01 हजार रू/- नकदी के साथ समय 04.50 बजे ग्राम बकेश से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।



