Azamgarh News: जमीन की तलाश हुई खत्म, अब बनेगा नया थाना भवन, बिलरियागंज थाने को मिली बड़ी सौगात

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद का बिलरियागंज थाना क्षेत्र के लिए वर्षों से चला आ रहा एक बड़ा इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। अब तक थाना किराए के भवन में संचालित हो रहा था, जिससे पुलिस कार्यों के संचालन में कई प्रकार की व्यावहारिक परेशानियां सामने आती थीं। लंबे समय से स्थायी थाना भवन के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी, लेकिन प्रशासन को जहां-जहां जमीन मिली, वहां किसी न किसी कारणवश विवाद उत्पन्न हो गया और प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।
अब प्रशासन को आखिरकार उपयुक्त भूमि मिल गई है। यह जमीन शिव प्रशिक्षण संस्थान जैगहां के पीछे चिन्हित की गई है, जहां थाना भवन के निर्माण की दिशा में पहला ठोस कदम उठाते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। इससे यह साफ हो गया है कि अब जल्द ही बिलरियागंज को अपना नया और स्थायी थाना भवन मिलने वाला है।
इसी क्रम में सोमवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर भूमि, बाउंड्री और आसपास की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने एसपी ग्रामीण को अब तक की प्रगति से अवगत कराया।
स्थानीय लोगों में इस खबर को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि नया थाना भवन बनने से पुलिस व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, फरियादियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।



