Azamgarh news :दुष्कर्म करने वाला बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
दुष्कर्म करने वाला बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना सरायमीर अंतर्गत आसाढ़ा निवासी आवेदिका द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र बाबत खुद के नाबालिक लड़के उम्र लगभग 05 वर्ष जो गाँव के ही फैज पुत्र शमशेर साकिन आषाढा थाना सरायमीर आजमगढ़ के साथ पड़ोसी लड़के के घर के पास खेलने गया था कि पड़ोसी नाबालिक लड़के के द्वारा मेरे लड़के को फुसलाकर अपने घर के पीछे हाते में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल किया कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 20/2026 धारा 351(3) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया हैं । आज दिनांक 21.01.2025 को आरोपी नाबालिक किशोर को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
दिनांक 21.01.2026 को प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार मय हमराह द्वारा बाल अपचारी को ग्राम असाढ़ा से समय करीब 00.15 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस अभिरक्षा की सूचना बाल अपचारी के परिजनों को मौके पर ही दिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही हैं । बाल अपचारी को मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।



