Azamgarh News: अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास एवं महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
शंकराचार्य विवाद पर दी प्रतिक्रिया,शंकराचार्य से जुड़े विवाद पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि शंकराचार्य जी के चरणों में प्रणाम है। वे अच्छे से स्नान करें। उनसे निवेदन है कि इस विषय का समापन करें।उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा योजना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मनरेगा रूपी दानव ने भ्रष्टाचार के माध्यम से लगभग 11 लाख करोड़ रुपये खा लिए। उन्होंने कहा कि यदि यह धन सही ढंग से खर्च होता तो गांवों का स्वरूप पूरी तरह बदल सकता था। अब सरकार का उद्देश्य है कि ग्राम चौपालों और योजनाओं के माध्यम से स्मार्ट ग्राम सभा विकसित की जाए।उन्होंने कहा कि ग्राम चौपालों के आयोजन और केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से गांवों का समग्र विकास किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रमिकों का रोजगार न छीने और हर जरूरतमंद को काम मिले। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि हर ग्राम सभा को विकसित ग्राम सभा बनाया जाए।
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को फर्जी बताते हुए कहा कि इसकी पोल जनता के सामने खुल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की राजनीति परिवारवाद, गुंडागर्दी और तुष्टिकरण पर आधारित रही है, जिसे जनता अब स्वीकार नहीं करेगी।
2027 चुनाव को लेकर दावा
उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है और
आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा, 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी।
अखिलेश यादव पर हमला
डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिहार चुनाव में हार के बाद बौखलाए हुए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले समय में भाजपा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में भी सत्ता में आएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा अगड़े, पिछड़े और अनुसूचित समाज की त्रिवेणी है, जो सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है।



