Azamgarh news :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 गिरफ्तार

चेकिंग के दौरानअवैध असलहा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना रानी की सराय के उ0नि0 सूरज तिवारी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/2026, धारा 317(2)/317(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम
1. राजन विश्वकर्मा पुत्र लालमणि, निवासी पलिया सोफीगंज, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़
2. मंजीत जायसवाल पुत्र स्व0 काली प्रसाद, निवासी चण्डेसर, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़
पंजीकृत किया गया।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रानी की सराय के नेतृत्व में उ0नि0 सूरज तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक चोरी की बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से बढ़ैला ताल की ओर से उंचीगोदाम की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उन्हें माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
अभियुक्त राजन विश्वकर्मा के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा (.315 बोर) एवं एक अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ।
अभियुक्त मंजीत जायसवाल ने पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी कर उसके पुर्जे अलग-अलग बेचने की बात स्वीकार की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button