आजमगढ़ में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई गई शपथ
On the occasion of 16th National Voters' Day in Azamgarh, officers/employees were administered the National Voters' Day oath.

आजमगढ़ 24 जनवरी– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/नोडल अधिकारी स्वीप, श्री गंभीर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें” की शपथ दिलाई गई।इसके साथ ही समस्त कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा होने अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।



