उत्तर प्रदेश दिवस-2026 पर आजमगढ़ में सजीव प्रसारण,एक जनपद एक व्यंजन योजना का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश दिवस पर हरिऔध कला केन्द्र में भव्य कार्यक्रम, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव रहे मुख्य अतिथि

आजमगढ़ 24 जनवरी– उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ मंे आयोजित कार्यक्रम मंे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद की तर्ज पर एक जनपद एक व्यंजन का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव की उपस्थिति में किया गया। इसके पूर्व राज्यमंत्री द्वारा हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में उ0प्र0 दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनायी गयी जनपद आजमगढ़ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को राज्य का दर्जा 24 जनवरी 1950 को मिला था। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश, सर्वाेत्तम प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के साथ कदम मिलाते हुए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2017 से 2026 तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर और स्वरोजगार के माध्यम से लगभग 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है तथा संविदा के क्षेत्र में 3.75 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान और आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा जा रही है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल और 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और वन डिस्ट्रिक्ट वन खेल के बाद अब सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन व्यंजन की दिशा में कदम बढ़ा रही है। यह योजना उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद की एक नई ताकत बनेगी।राज्यमंत्री ने प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, विंध्यवासिनी कॉरिडोर और काशी में बाबा भोलेनाथ के मंदिर का जीर्णाेद्धार, नैमिषारण्य, शाकुंभरी देवी और अन्य धार्मिक स्थलों का विस्तार और विकास ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होने कहा कि जब भारत विकसित होगा, उस समय सबसे पहले उ0प्र0 विकसित होगा, क्यांेकि देश के विकास का रास्ता उ0प्र0 से होकर जाता है।इससे पूर्व राज्यमंत्री द्वारा हरिऔध कला केन्द्र के परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाई गयी प्रदर्शनी का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया एवं खाद्य सुरक्षा, यूपी नेडा, पशुपालन, ओडीआपी (उद्योग विभाग), शिक्षा, महिला कल्याण विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों एवं सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा धात्री महिलाओं की गोद भराई एवं नवशिशुओं का अन्न प्रासन कराया गया।इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा सबसे ज्यादा रक्तदान करने पर मनीष कृष्णा, प्रिती यादव को, फार्मर रजिस्ट्री मंे उत्कृष्ट कार्य करने पर अजय कुमार मौर्या (टीएसए) मार्टीनगंज, खाद्य प्रसंस्करण एवं मशरूम उत्पाद मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एफपीओ रजनीकान्त पाण्डेय एवं रविन्द्र मौर्य, प्रगतिशील किसान अर्जुन मौर्य एवं हरिकृष्ण दूबे, एसआईआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सुनील यादव पंचायत सहायत सहायक (बीएलओ), उद्यमी अंकित यादव, ग्राम सभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान- तेज बहादुर ग्राम पंचायत लहुआकला एवं श्रीमती सिद्दिका परवीन ग्राम पंचायत बासूपार बनकट, फलों एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ0 सुमन देवी (खाद्य प्रौद्योगिकी), नव सृजित स्वयं सहायता समूह पल्हनी (प्रेरणा कैण्टीन संचालन), राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व पर श्री चेतन सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आरटीआई एक्टिविस्ट पतरू राम विश्वकर्मा, भारत निर्वाचन आयोग एवं भारत की जनगणना के स्टेट लेवल ट्रेनर कुलभूषण सिंह अनुदेशक राजकीय पालीटेक्निक आजमगढ़ तथा 69वीं राष्ट्रीय जूनियर स्कूल गेम्स में उपलब्धि हासिल करने पर दिपांशु, मो0 अनस, आदित्य सिंह, अण्डर-17 स्कूल नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता लखनऊ मे उपलब्धि हासिल करने पर नेहा यादव एवं आल इण्डिया यूनिवर्सिटी बैडमिन्टन प्रतियोगिता बैंगलौर में उपलब्धि हासिल करने पर सीमा चौहान को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत एवं तपस्या क्रिएटिव स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव, पीडी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे,




