Deoria news, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला अधिकारी बरहज में हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर
उपजिलाधिकारी बरहज ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत।
देवरिया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अनुपालन में रैली निकाली गयी जिसको उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज से प्रारम्भ हुयी और बस स्टाफ होते हुए चौक अटल तिराहे रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड होते हुए तहसील पर पहुची इस रैली में बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और एन एस एस के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मतदान से संबंधित स्लोगन और नारे लगाए तहसील पर इससे संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए गए इस रैली द्वारा लोगों को यह संदेश दिया गया कि मतदान का महत्वपूर्ण स्थान है जो हमारे अस्तित्व को बताता है लोकतंत्र में निर्भीक होकर पारदर्शिता के साथ मतदान करना चाहिए इसमें , तहसीलदार नायब तहसीलदार , रविंद्र मौर्य श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला,जन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी , प्रोफेसर विनीत कुमार पांडे डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे।



