Deoria news, अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो महा मंत्री पद के लिए तीन अधिवक्ता चुनावी समर में उतरे
अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो
महामंत्री के लिए तीन अधिवक्ता चुनावी समर में उतरे।
देवरिया।
तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव के पहले का दिन नामांकन प्रक्रिया पूरी हुआ ।अध्यक्ष पद के चंद्रगुप्त यादव और वेद प्रकाश उपाध्याय महामंत्री पद के लिए उदय राज चौरसिया और विपिन कुमार तिवारी ने एवं अमरेश यादव ने नामक दाखिल किया।
अधिवक्ता संघ चुनाव में पहले का दिन नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार के दिन चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए दो-दो दावेदार मैदान में हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए गिरीश चंद्र वर्मा ने पर्चा एवं उद्धव प्रसाद ने दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के संजय यादव जबकि संयुक्त मंत्री / पुस्तकालय के लिए मुरारी कुमार भारती ने पर्चा दाखिल किया वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए भारतेंदु सिंहबिसेन, वीरेंद्र कुमार यादव, सुधीर कुमार मिश्र, चंद्रभान चौरसिया, चंद्रभूषण यादव ने नामांकन दाखिल किया।
व कनिष्ठ कार्यकारिणी धात्री पूजित यादव, सत्य प्रकाश मालवीय, ओमकार उपाध्याय, नंदकिशोर चौहान ने पर्चा दाखिल किया।



