Deoria news, दिन के उजाले में भी खंड विकास अधिकारियों को पड़ती है स्टीट लाइट की जरूरत
दिन के उजाले में भी खंड विकास अधिकारियों को पड़ती है स्टिक लाइट की जरूरत ।
देवरिया।
एक तरफ बिजली की बर्बादी रोकने के लिए सरकार लोगों को जागरुक कर रही है दूसरी ओर क्षेत्र के विकासखंड कार्यालय एवं गांव में दिन में भी विद्युत पोल पर लगे जिला लाइट जलती रहती हैं बिजली की इस तरह से बर्बादी को रोकने के लिए विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
गांव में लोगों की सुविधा के लिए ग्राम सभा की तरफ से प्रधानों द्वारा रास्ते पर लगे विद्युत पोल पर सटीक लाइट लगा दिया गया एवं विकासखंड में भी प्रकाश के लिए बड़े स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं लेकिन यह स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलता रहता है जिससे ग्राम सभाओं एवं विकासखंड सहित तहसील के विभिन्न गांव को मिलाकर हजारों यूनिट बिजली बर्बाद होती रहती है।



