Azamgarh news:आजमगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे मकान में कथित देह व्यापार का भंडाफोड़,जांच के आदेश
Azamgarh news: Alleged prostitution racket busted in a house on the National Highway in Azamgarh, investigation ordered

आजमगढ़ शहर में होटलों, रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की चर्चाएं पहले भी सामने आती रही हैं। इसी क्रम में अब आजमगढ़–मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक मकान में कथित रूप से देह व्यापार संचालित होने का मामला उजागर हुआ है।बताया जा रहा है कि यह मकान एक चर्चित रेस्टोरेंट के ठीक सामने स्थित है, जिससे पुलिस और खुफिया तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। शनिवार को एक मीडिया टीम ने गुप्त कैमरे के माध्यम से उक्त मकान में प्रवेश कर पड़ताल की। तीन मंजिला इमारत के भूतल पर चाय की दुकान संचालित थी, जबकि ऊपरी मंजिलों पर अनैतिक गतिविधियों के संचालन का आरोप सामने आया।स्टिंग के दौरान खुद को मकान मालिक बताने वाले पिता-पुत्र ने कथित तौर पर कॉलेज की छात्राओं और गृहणियों को दो से पांच हजार रुपये प्रति घंटे की दर से उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर मौजूद एक महिला को ग्राहक समझकर प्रस्तुत किया गया, जिसने स्वयं को एक चर्चित कॉलेज की विधि की छात्रा बताते हुए शाम या पूरी रात के लिए उपलब्ध होने की बात कही।बताया गया कि मकान मालिक ने अन्य महिलाओं को बाहर से बुलाने, मोबाइल फोन में तस्वीरें दिखाने और पूरी गोपनीयता व सुरक्षा का भरोसा भी दिया। बातचीत के दौरान एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की बात सामने आई, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि यह कथित अवैध गतिविधि लंबे समय से संचालित हो रही थी।मामले में जब पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया तो प्रारंभिक तौर पर जानकारी से इनकार किया गया, हालांकि बाद में जांच का आश्वासन दिया गया। सीओ सदर आस्था जायसवाल ने कहा,इस तरह की कोई पूर्व सूचना हमें नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आया है। पूरे प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



