मन की बात में गूंजी आजमगढ़ की पहचान:मन की बात में आजमगढ़ का जिक्र, तमसा नदी बचाने के प्रयासों को मिली सराहना
मन की बात में गूंजी आजमगढ़ की पहचान, तमसा नदी पुनरोद्धार की पीएम मोदी ने की सराहना

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में तमसा नदी के पुनरोद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर हो रहे ये प्रयास पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के संवर्धन की दिशा में प्रेरणादायक हैं तथा जनभागीदारी से चल रहे ऐसे अभियान पूरे देश के लिए अनुकरणीय हैं।
जनभागीदारी से संवर रही तमसा नदी, मन की बात में पीएम मोदी ने बताया प्रेरणादायक
गौरतलब है कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आजमगढ़ में कार्यभार संभालने के बाद से ही तमसा नदी बचाओ अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में नदी की नियमित साफ-सफाई, नदी तटबंध का सुदृढ़ीकरण तथा तटों पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। प्रशासन और आमजन की सहभागिता से तमसा नदी के संरक्षण को लेकर एक व्यापक जनआंदोलन का रूप ले लिया है,प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में तमसा नदी पुनरोद्धार का उल्लेख किया जाना आजमगढ़ के लिए गौरव की बात है और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के प्रयासों को मिली बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।



