Azamgarh news:जन आरोग्य मेला बना जनसेवा का माध्यम, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मिला विशेष लाभ
Azamgarh News: Public Health Fair became a medium of public service, pregnant women and children got special benefits.

आजमगढ़:मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत जनपद में व्यापक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान,मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आज़मगढ़ में शासन की मंशा के अनुरूप सभी नामित स्थलों पर आरोग्य मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमाशरण पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं जनोपयोगी संचालन सुनिश्चित किया गया। आयोजित आरोग्य मेलों में कुल 83 चिकित्सकों एवं 276 पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा सेवाएँ प्रदान की गईं। इस दौरान कुल 2552 रोगियों का पंजीकरण किया गया, जिनमें 1173 पुरुष, 1104 महिलाएँ तथा 275 बच्चे सम्मिलित रहे। मेलों के माध्यम से श्वसन रोग, जठरांत्र रोग, मधुमेह, त्वचा रोग, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, टीबी सहित अन्य सामान्य एवं दीर्घकालिक रोगों से ग्रसित मरीजों की जाँच एवं उपचार किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत 123 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जाँच की गई, साथ ही 123 कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यक परामर्श, उपचार एवं पोषण संबंधी दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए। आवश्यकता अनुसार गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सा संस्थानों हेतु संदर्भित किया गया, जिससे उन्हें समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दवाओं की उपलब्धता, जाँच सेवाएँ, परामर्श एवं रेफरल व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला शासन की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य आमजन को उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर सुलभ, निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। भविष्य में भी इस अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा।




