Azamgarh news:उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं 80+ आयु वर्ग के मतदाताओं को मण्डलायुक्त ने किया सम्मानित
Azamgarh News: Divisional Commissioner honored BLOs and voters aged 80+ for their excellent work.

आजमगढ़ 26 जनवरी– 16वंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त विवेक द्वारा तिरंगे रंग का गुब्बारा उड़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित मतदाताओं को अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी।मण्डलायुक्त ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नही है, बल्कि मतदान एवं मताधिकार लोकतंत्र की नीव है, हमारे राष्ट्र की आधारशीला है। उन्होने कहा कि मतदान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होने कहा कि हमारा देश केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं है, बल्कि यह नागरिकों से मिलकर बनता है। जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझेंगे, राष्ट्र के प्रति उनकी भावना अधूरी रहेगी। उन्होने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को उनके प्राथमिक दायित्व के प्रति सचेत रहना चाहिए।मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन, बीएलओ, शिक्षकों और सुपरवाइजरों द्वारा पिछले कुछ महीनों में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता अनिवार्य है। इसलिए आगामी चुनावों के दृष्टिगत एक भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और एक भी अपात्र व्यक्ति जुड़े नहीं। उन्होने कहा कि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने चाहिए। उन्होने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम शामिल करें। इसके लिए खुद भी जागरूक रहें एवं दूसरों को भी जागरूक करें। मण्डलायुक्त ने नागरिकों से अपील किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि जिस प्रकार बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में संगीत और नृत्य का सामंजस्य दिखा, वैसा ही समन्वय प्रशासनिक कार्यों में भी होना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसे सामूहिक और समर्पित प्रयासों से लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। उन्होने कहा कि 24 प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेस से बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था और 26 जनवरी 1950 को भारत पूरी तरह गणतंत्र घोषित हुआ था। उन्होने कहा कि 24, 25 व 26 जनवरी की तारीखें भारतीय लोकतंत्र और उत्तर प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पात्र नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से या फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवायें। उन्होने कहा कि मतदाता का मापदण्ड पूरा करने वाला को भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया मंे भाग ले सकता हैं। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम केवल एक ही जगह की मतदाता सूची में होना चाहिए और फर्जी नाम जुड़वाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि निर्वाचन आयोग की जांच प्रक्रिया अब बहुत सख्त हो गई है।जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील किया कि सभी लोग जाति, धर्म और समुदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेें। उन्होने कहा कि आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया गया है। उन्होने कहा कि ऐसे सम्मान के कार्यक्रमों से दूसरे अधिकारी/कर्मचारी भी प्रेरणा लें एवं अच्छा कार्य करें, जिससे उनको भी सम्मानित किया जा सके।इससे पूर्व उप जिलाधिकारी सदर/ईआरओ ने निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर तपस्या क्रिएटिव स्कूल, न्यू कला केन्द्र समिति आजमगढ़ के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य तथा तुषार राज सिंह, मोहन मिश्रा एवं साथी द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति दी गयी।इस अवसर पर मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, 80+ आयु वर्ग के कुछ मतदाताओं को अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व नरौली तिरंगा चौराहा से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली नरौली चौराहा से निकलकर दीवानी न्यायालय आजमगढ़, सिविल लाइन, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ पर समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता रैली मे जीजीआईसी आजमगढ़, एचएमपीएस स्कूल, डीएवी कॉलेज आजमगढ़, चिल्ड्रेन कॉलेज आजमगढ़ आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।



