आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा:तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बिहार निवासी युवक की मौत

आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजरवां स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल नंबर 246 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जनपद के ब्रह्मपुर (नैनीजोर) थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआर गांव निवासी 32 वर्षीय बैजनाथ पांडेय के रूप में हुई है।बताया गया कि बैजनाथ पांडेय बीते कई वर्षों से लखनऊ में पीजीआई के पास मकान बनवाकर रह रहे थे और इलेक्ट्रीशियन का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह शनिवार देर रात बाइक से लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ सहकर्मी अवनीश, निवासी सेलहरापट्टी गांव, थाना अतरौलिया, भी मौजूद थे।रविवार सुबह टोल नंबर 202 फुलवरियां के पास अवनीश अतरौलिया जाने के लिए उतर गए, जिसके बाद बैजनाथ अकेले आगे बढ़े। जैसे ही वह मुबारकपुर के बिजरवां स्थित टोल नंबर 246 पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायता कर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही पत्नी प्रियंका सहित परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि लखनऊ से निकलने से पहले बैजनाथ ने पत्नी को फोन कर घर आने की जानकारी दी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी।



