Mau accident:युवक की मार्गदुर्घटना में मौत से खुशी का माहौल गम में बदला

Mau news :The joy of a young man's death in a road accident turned into sorrow.

मऊ।रतनपुरा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी निवासी देवेन्द्र उर्फ चंदन 30 अपनी भतीजी की सगाई के लिए बाजार से सामान लाने जाते समय उसकी बाइक को पीछे से आ रहे रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है हलधपुर थाना क्षेत्र की गुलौरी ग्राम पंचायत निवासी देवेंद्र उर्फ चंदन 30 वर्ष पुत्र स्व रमायन राम बाइक से गांव से रविवार को 11:35 बजे दिन में रतनपुरा बाजार सामान लाने जा रहा था, जैसे ही वह लखनऊ बलिया मार्ग पर धर्मागतपुर गांधी आश्रम के पास पहुंचा बलिया से आजमगढ़ के तरफ जा रही रोडवेज बस में उसके बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते देवेंद्र उर्फ चंदन की दर्दनाक मौत हो गई बाइक के पीछे टेंपो से उसी के परिवार के सदस्य पानी की बोतल लाने रतनपुरा बाजार जा रहे थे इस हादसे को देखकर वह हतप्रभ रह गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गुलौरी ग्राम पंचायत निवासी मृतक देवेंद्र रूप चंदन मुंबई टाटा कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था एक सप्ताह पूर्व ही वह भतीजी रोशनी की सगाई के लिए अपने घर आया था रविवार को ही सगाई होनी थी गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना अंतर्गत खजुहा गांव से लड़के वाले आने थे। टेंट लगाया गया था भोजन बन रहा था इसी बीच कुछ सामान लाने के लिए चंदन बाइक से रतनपुरा बाजार के लिए चल दिया और घर से कुछ ही दूर आने पर रोडवेज बस के टक्कर से उसकी दर्दनाक मौत हो गई चंदन चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था सबसे बड़ा भाई श्रीनिवास , जनार्दन एवं सबसे छोटा भाई नागेंद्र है बड़े भाई श्रीनिवास की पुत्री रोशनी की सगाई थी सगाई को लेकर परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था मंगल गीत गूंज रहे थे परंतु जैसे ही हादसे की खबर परिवार को पहुंची परिवार पर तो मानव जैसे वज्रपति हो गया चंदन के भाई भाभियों और उनकी पत्नी रंजना का रोते-रोते बुरा हाल है किसी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं चंदन की शादी भी अभी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुई थी उसकी छ माह का एक लड़का आदर्श है चंदन परिवार का कमाउ सदस्य था और कमाऊ सदस्य की मौत से पूरा परिवार हतप्रभ है इस हादसे की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग चंदन के दरवाजे पर एकत्र हो गए इस दर्दनाक मौत से संपूर्ण गांव में मातम पसरा है
मऊ।रतनपुरा।।खुशी का माहौल मातम में बदला भतीजी रोशनी की सगाई के लिए देवेंद्र उर्फ चंदन मुंबई से छुट्टी लेकर आया था सगाई को लेकर खुशी का माहौल था अचानक इस दर्दनाक मौत ने सारे खुशी और मंगल के माहौल को मातम में बदल दिया चंदन की पत्नी रंजना अपने 6 माह के पुत्र आदर्श को गोद में लेकर रोते -रोते अचानक बेहोश हो जा रही थी , परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखों में आंसू आ जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button