Jabalpur news :नर्मदा जयंती पर गौरीघाट में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम…

Jabalpur News: A wave of devotion surged at Gaurighat on Narmada Jayanti, the administration made elaborate security arrangements...

नर्मदा जयंती पर गौरीघाट में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम…

एंकर – संस्कारधानी जबलपुर में नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर गौरीघाट सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मां नर्मदा के पूजन-अर्चन और दीपदान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी पहुंचे की पूजा अर्चना और बताया भक्तों ने विधिवत पूजा कर मां नर्मदा से सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। घाटों पर होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया,जो लगातार मोटरबोट के माध्यम से नर्मदा नदी में निगरानी रख रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दल भी सक्रिय रहा। कलेक्टर ने नर्मदा नदी में बोटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं,ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। घाटों पर बैरिकेडिंग,लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट और मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की गई है…प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु संयम और अनुशासन के साथ पूजन करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। नर्मदा जयंती के इस पावन पर्व पर जबलपुर एक बार फिर आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम बना रहा।

जबलपूर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button