Jabalpur news :26 जनवरी से पहले GRP-RPF की संयुक्त चेकिंग, डॉग स्क्वॉड के साथ सघन तलाशी

Jabalpur News: Joint checking by GRP-RPF before 26 January, intensive search with dog squad

Jabalpur news:26 जनवरी 2026 राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मद्दे नज़र रखते हुए क्षेत्राधिकार रेलवे स्टेशन जबलपुर में जीआरपी थाना जबलपुर द्वारा आरपीएफ स्टाफ एवं डॉग स्कॉट के साथ मिलकर अवांछनीय तत्वों, असामाजिक तत्वों, सुरक्षा संदिग्धों एवं अनजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जाकर चेकिंग की गई ,क्षेत्राधिकार में अजनबी/आतंकवादियों के छिपने की संभावना हो, सघन चैकिंग करते हुये, इन स्थलों पर कड़ी चेकिंग की गई ,रेलवे स्टेशनो, यात्री ट्रेनों, वाहन स्टेण्ड, पार्सल कार्यालय आदि सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं बी.डी.डी. एस. टीम, डॉग स्कोड के साथ समन्वय कर चेक किया गया स्थिति सामान्य रही ,वाहन स्टैण्ड में अनाधिकृत रूप से खड़े लावारिस वाहनों को चैनिंग कर कार्यवाही की गई ,यात्रियों को संदिग्ध वस्तु दिखने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रचार आम जनता, यात्रियों में किया गया ।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button