Jaunpur news:जौनपुर के प्रोफेसर की मुंबई में चाकू मारकर हत्या, मलाड स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ विवाद
Professor from Jaunpur stabbed to death in Mumbai after a dispute erupted while alighting from a train at Malad station.

ब्यूरो प्रमुख जौनपुर
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रछा गांव निवासी एक प्रोफेसर की मुंबई में चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने से जिले में सनसनी फैल गई है। यह दर्दनाक घटना शनिवार शाम मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान हुए मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जौनपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई।पड़रछा गांव निवासी 38 वर्षीय डॉ. आलोक कुमार सिंह मुंबई के विले पार्ले स्थित एन. एम. कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार शनिवार को वह कॉलेज से अपने आवास लौटने के लिए लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। मलाड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय आगे महिलाओं के खड़े होने के कारण उन्होंने पीछे खड़े एक युवक को जल्दबाजी न करने की सलाह दी।बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही आरोपी ने अचानक धारदार हथियार निकालकर प्रोफेसर के पेट पर वार कर दिया। हमले में डॉ. आलोक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल होकर स्टेशन परिसर में ही गिर पड़े।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्टेशन प्रशासन मौके पर पहुंचा और गंभीर अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, जौनपुर के शैक्षणिक जगत में भी इस घटना को लेकर गहरा दुख और आक्रोश है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।डॉ. आलोक कुमार सिंह की असामयिक और निर्मम हत्या से गांव पड़रछा समेत पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।



