शिब्ली नेशनल कॉलेज में भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Azamgarh news:Republic Day celebrated with great enthusiasm at Shibli National College

आजमगढ़।शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की त्रिवेणी के रूप में प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में 76वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाया गया। महाविद्यालय का संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया।समारोह की औपचारिक एवं प्रभावशाली शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा की गई, जिन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली को अनुशासित गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। यह दृश्य उपस्थित जनसमूह के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बना।प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने परंपरागत विधि से ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान टीम द्वारा भावपूर्ण राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने एकजुट होकर सहभागिता निभाई, जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना सशक्त रूप में उभरकर सामने आई।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अल्ताफ़ अहमद ने उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज का संदेश पढ़कर सुनाया।संदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों, उपलब्धियों एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख किया गया, जो महाविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणास्रोत रहा।प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने अपने संक्षिप्त किंतु प्रभावशाली संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मुबारकबाद दी तथा संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि शिब्ली नेशनल कॉलेज न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि राष्ट्रीय चेतना के संवर्धन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।समारोह के समापन पर तिरंगा बूथ पर सामूहिक फोटो एवं सेल्फी लेकर सभी ने गणतंत्र दिवस की खुशियाँ साझा कीं। यह आयोजन शिब्ली नेशनल कॉलेज की सुदृढ़ संगठन क्षमता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।



