बैतूल:अघोषित कटौती ऊपर से लो वोल्टेज को लेकर किसान संघ की बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

भीमपुर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की तैयारी शुरू।किसान संघ ने चलाया सदस्य अभियान

दामजीपुरा/ इन दिनों लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे किसान और ग्रामीण काफी परेशान है। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे है यहां तक की सी. एफएल बल्ब भी ठीक से नहीं जल पाते है।दामजीपुरा क्षैत्र के चालीस गांव के ग्रामीण यह समस्या को पिछले चार माह से झेल रहे है।लो वोल्टेज बिजली कटौती को लेकर किसान संघ ने दामजीपुरा बजरंग मंदिर में बैठक आयोजित कर क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर बात रखी।बैठक में क्षैत्र के लग भग 1 सैकड़ा किसान ने भाग लिया।बैठक में दिनेश आर्य संभाग संगठन मंत्री नर्मदापुरम,प्रकाश गाडगे जिला कार्यकारिणी सदस्य, बीडू सिंग काकोडिया तहसील अध्यक्ष मौजूद रहे।बैठक में कहा गया की जनप्रति निधि जितने के बाद किसान की समस्या को देखना उचित समझ रहे हैं,चुनाव के पहले बड़े बड़े दावे करते नजर आ रहे थे आज किसान बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान हैं,इसलिए किसान संघ ने आज बैठक आयोजित कर निर्णय लिया की अब किसान संघ लड़ाई लड़ेगा।दामजीपुरा बजरंग मंदिर परिसर में किसान संघ की बैठक संपन्न करते हुए आगे की रणनीति बनाते हुए ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है जिसमे क्षैत्र के बड़ी संख्या में किसान सामिल होंगे। बैठक में पंकज जायसवाल,हरी राठौर, हेरसुद धुर्वे,बाबूलाल मणडाने,सहित क्षैत्र के एक सैकड़ा किसान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button