बैतूल:राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से सेवा करें आदिवासी प्रधान समाज की बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। ग्राम देशावाडी विकासखंड घोड़ाडोंगरी में आदिवासी प्रधान समाज संगठन की बैठक संपन्न हुई। बैठक राष्ट्रीय जनजाति उत्थान प्रधान समाज संगठन दिल्ली बसंत कवड़े, राष्ट्रीय सदस्य देवानंद भलावी, रामेश्वर धुर्वे, सामाजिक एवं संस्कृति ज्ञाता प्रधान समाज, सरपंच कमल धुर्वे के आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वास को समाप्त करने, नशा मुक्त समाज का निर्माण, युवा पीढ़ी को व्यापार एवं व्यवसाय का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के काबिल बनाना, शिक्षा पूर्ण करने हेतु सहयोग प्रदान करना, पूर्व से आदिवासी सामाजिक तथा सांस्कृतिक, भुमका नेतृत्व प्राप्त कर, देव खला, देव शक्तियों की पूजा पद्धति एवं संस्कारों को जीवित रखना, समाज को संस्कार का प्रचार, पर्यावरण जल जंगल जमीन का संरक्षण करना, राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से सेवा करना, संगठन को मजबूत करने पर परिचर्चा की गई। साथ ही आगामी माह में होने वाले पारिवारिक सम्मेलन पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन का विस्तार करने के लिए पदाधिकारी को दायित्व सोपा गया। जिसमें कार्यकारी जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह धुर्वे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन धुर्वे, सहसचिव वतन भलावी, उपकोषाध्यक्ष कमल धुर्वे, संगठन मंत्री संतोष भलावी, सहसंगठन मंत्री मुकेश इवने, प्रचार मंत्री रमेश सरयम, चारगांव, वस्था प्रमुख कमल धुर्वे, जिला व्यवस्था प्रमुख व्यबलराम वरकड़े आदि को दायित्व सौंपा गया। बैठक का संचालन संचालन सोहन धुर्वे ने और आभार पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश इवने द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से राजू धुर्वे, चंदूलाल उईके, सोमलाल धुर्वे, कमल वरकडे, रामकिशोर इवने, श्याम तेकाम, भिका सिंह धुर्वे, रतनपुर, विमल धुर्वे, गणेश सरेआम, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनजाति उत्थान प्रधान समाज संगठन दिल्ली बसंत कवडे सहित सैंकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button