बैतूल:नियम विरुद्ध संचालित हो रही शराब भट्टी, आबकारी विभाग नींद में

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल:आमला,शहर में नियम विरुद्ध तरीके से शराब भट्टी संचालित की जा रही है। रहवासी क्षेत्रों में संचालित शराब की दुकान लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। देशी और विदेशी शराब की दुकान की वजह से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली जनता बेहद परेशान हैं।
अवैध रूप से शराब की बिक्री भी
जगह जगह नजर आती हैं बोतलें
शहर के बस स्टेंड क्षेत्र में संचालित हो रही शराब भट्टी के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को सुरप्रेमियों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। आबकारी विभाग कुंभकरणी नींद में सोया है । वहीं बसों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। इन सबके बावजूद न ही पुलिस प्रशासन और न ही आबकारी विभाग इस और ध्यान देने को तैयार है। जिसका खामियाजा बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को और बस से आने वाले आमजन सहित छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवैध रूप से शराब की बिक्री भी अवैध शराब बिक्री का कार्य भी जोर-शोर से संचालित हो रहा है। शराब की दुकानों से ही वाहन के माध्यम से शराब ग्रामीण क्षेत्रों में ढाबों व अन्य स्थानों तक पहुंचाई जा रही है, जो कि गलत है। इस इलाके में शराब दुकान संचालित होने से अब स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित रहवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। जगह जगह नजर आती हैं बोतलें जगह-जगह शराब की बोतलें पड़ी दिख रही और बोतलें लहराते हुए शराबी नजर आते हैं। जहां आसपास के दुकानदार और रहवासी परेशान हैं तो छात्र-छात्राएं भी स्कूल तक मुश्किल से पहुंच रहे। इससे पूर्व नागरिकों ने शराब दुकान हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी ने आमजन की समस्या को नहीं सुना।इस बारे में नगर निरीक्षक थाना आमला सत्यप्रकाश सक्सेना का कहना है कि दुकान काफी समय से संचालित की जा रही है, अभी से नहीं। नियम से सब सही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button