बैतुल:आदर्श धनोरा राशन वितरण घोटाला,दो माह से अगूंठा लगवाकर राशन वितरण नहीं होने की शिकायत के अगले दिन डीलर ने बाटा राशन

जांच अधिकारी को मौके पर नही मिला ऑनलाइन दिख रहा राशन स्टॉक,बनाया पंचनामा
• जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस से ऑनलाइन स्टॉक देख कर रहे निरीक्षण की खानापूर्ति,जिसके चलते बढ़ रहा भ्रष्टाचार
(मध्य प्रदेश बैतूल से इकबाल की रिपोर्ट)-
बैतूल:भीमपुर सहकारी समिति की आदर्श धनोरा राशन दुकान में विगत दो माह से राशन वितरण न होने की शिकायत के उपरांत डीलर सुखदेव उइके द्वारा आनन-फानन में अगले दिन राशन वितरण किया गया। जबकि इसके पहले डीलर द्वारा ग्राम की जनता को लगातार कहां जा रहा था कि अभी गल्ला खत्म हो गया है ऊपर से कम गल्ला आ रहा है।वही शिकायत के दूसरे दिन गला वितरण करना कहीं ना कहीं डीलर की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा था। वही शिकायतकर्ता कृष्णि धुर्वे गुलिया धुर्वे का कहना है कि यदि गल्ला दुकान में ही था तो क्यों दिया नहीं जा रहा था।एक रात में गल्ला कैसे आ गया।जबकि कोई वाहन गल्ला लेकर गांव में आया ही नहीं। वही ग्रामीणों ने राशन वितरण में गबन जैसे गंभीर आरोप भी डीलर पर लगाए है।
यह था मामला :-
आदर्श धनोरा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की लगभग 2 माह से अगूंठा लगाकर राशन नही दिया जा रहा था।वही हमारे द्वारा पूछने पर डीलर द्वारा राशन खत्म होने की बात लगातार कही जा रही थी।जबकि राशन खत्म होना संभव नहीं है। क्योंकि हर माह गल्ला राशन कार्ड के हिसाब से जारी किया जाता है।इसलिए डीलर द्वारा राशन खत्म होने की बात कहना नियम अनुसार गलत है।वो भी इस स्थिति में जब सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जा रहा है। महिला लता ने बताया कि हमें लगभग 2 माह से अधिक समय से गल्ला नहीं मिला था जबकि हम हर बार अंगूठा लगा रहे थे।डीलर बाबू से पूछने पर कहते हैं की गल्ला खत्म हो गया है अगली बार ले जाना।इस तरह से 2 माह से अधिक समय से हमें गल्ला नहीं मिल पा रहा था। गल्ला नहीं मिलने से हमारे सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी।हमें अधिक कीमत पर गल्ला खरीद कर घर चलाना पड़ रहा था।हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जांच अधिकारी को गायब मिला स्टॉक :-
आदर्श धनोरा राशन दुकान में राशन वितरण गड़बड़ी की जांच करने आए ट्रीनाल जम्बोलकर ने जांच में पाया की राशन दुकान में ऑनलाइन दिख रहा राशन का स्टॉक मौके से गायब मिला।ऑनलाइन स्टॉक के अनुसार 37 कुंटल गेहूं होना चाहिए था जिसका स्टॉक मौके पर शून्य मिला।वही 76 कुंटल चावल होना था जो मौके पर शून्य मिला।वही शक्कर भी 39 किलो की जगह सिर्फ 11 किलो ही मिल पाई।इस तरह राशन नही मिलने की स्थति में जांच अधिकारी द्वारा मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच,समिति प्रबंधक,ग्राम कोटवार,पंच व ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई।
वर्जन:-
मेरे द्वारा आदर्श धनोरा ग्राम की राशन दुकान की जांच की गई।जिसमें ऑनलाइन दिख रहा स्टॉक नहीं पाया गया।वहीं वितरण में भी अनियमित सामने आई है,जिसके चलते मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच,समिति प्रबंधक,पंच,ग्राम कोटवार व अन्य ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बनाकर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है।
ट्रीनाल जम्बोलकर
कनिष्क आपूर्ति अधिकारी बैतूल
वर्जन:-राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई,जिसकी जांच करवाई गई जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
कृष्ण कुमार टेकाम
जिला खाद्यय अधिकारी बैतूल