मऊ:घोसीनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 75 वा गणतंत्र दिवस का पर्व सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में ध्वजा रोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिससे क्षेत्र में देश भक्ति का माहौल रहा।
घोसी तहसील में उपजिलाधिकारी सुमित सिंह ने तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय , नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा,आशुतोष कुमार ,अधिवक्ताओंआदि की उपस्थिति में ध्वजारोहण करने के बाद सभागार में प्रबुद्धजनों ,कर्मचारियों से कहा की गणतंत्र दिवस का मतलब जरूरतमन्दों के चेहरे पर मुस्कान है।इस लिए समस्याओं का समाधान गांवो में पहुँच कर स्वयं जाँच कर
करें जिससे लोग तहसील,कोतवाली कम आये। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने सीओ कार्यालय में सीओ दिनेश दत्त मिश्राने,घोसी ब्लाक में ब्लाक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव, चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक शैलेन्द्र अस्थाना ने सीसीओ वीपी सिंह, मुख्यअभियन्ता आदि की उपस्थिति में,
,नगर पंचायत में चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ईओ रोहित कुमार एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करने के साथ सफाई कर्मचारियों को गर्म वस्त्र देकर सम्मानित किया।आबकारी कार्यलय पर आबकारी निरीक्षकमो अदनान ने ध्वजारोहण किया। सर्वोदय पीजी कालेज घोसी में प्राचार्या प्रो डा वंदना पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में डा रामविलास भारती ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा एचके पंकज, साबिर खान, अतुल शर्मा,मुहम्मद शाबिर आदि की उपस्थिति में अधीक्षक डा एसएन आर्य ने ध्वजारोहण किया।खानपुर खुर्द में ग्राम प्रधान प्रवीण राजभर उर्फ डब्लू राजभर, मदापुर सम्सपुर होलीपुर में ग्राम प्रधान रामप्रवेश राजभर उर्फ लारा ने ध्वजा रोहण किया ।इसके पूर्व घोसी तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी घोसी ने कर्मचारियों की एक बैठक कर उन्हें संबोधित करते हुए दायित्वों का बोध कराते हुए पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने को कहा। कहाकि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले ।यह प्रमुखता रहें।किसी भी असहाय के साथ अन्याय न हो ।निष्पक्ष रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुमित सिंह , तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय , नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा ,स्टेनोग्राफर विपिन कुमार, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा , प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,
, ईओ संदीप रोहित कुमार,
, ब्लाक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button