बैतूल:बिजली कटौती की समस्या को लेकर किसानों ने महा प्रबंधक के नाम सौपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
दामजीपुरा/इन दिनों बिजली कटौती को लेकर किसानों बहुत चिंतित है।पर्याप्त बिजली नही मिलने से किसानों की खेत की फसलें सूखने लगी है।
पर्याप्त बिजली नही मिलने से गुस्साए एक सैकड़ा किसान दामजीपुरा सब स्टेशन पर पहुंचे और बिजली महा प्रबंधक के नाम लाइन मेन लोखंडे को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से किसान नीतू काकोडिया ने बताया गया की इस समय किसानों के खेत सूख रहे फसलों को पर्याप्त पानी नही मिल।रहा है,जिससे किसान परेशान नजर आ रहा है। हाल ही में पांच फरवरी से बच्चो की बोर्ड वार्षिक परीक्षा होने जा रही है।
एक तरफ बिजली नही मिलने से नल जल योजना सो फीस बनकर रह गई।ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब तक नहीं हो रहा है,ऐसे में पीने के पानिंके लिए ग्रामीणों को यह वहा भटकना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के मुर्दा बाद के नारे लगाए।
क्षैत्र के सैकड़ों किसान दामजीपुरा सब स्टेशन पहुंच कर बिजली विभाग अधिकारी के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए चेतावनी दी है की बिलजी कटौती का समय परिवर्तित कर पर्याप्त बिजली दिया जाए अगर 5 दिनों में पर्याप्त बिजली नही मिलती ही तो समस्त क्षेत्रीय किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
जनप्रतिनिधि नही देते ध्यान।
बिजली समस्या को लेकर क्षेत्रीय किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा सभा चुनाव के बाद कोई भी प्रतिनिधि किसानों को हो रही बिजली समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जिससे दिनों दिन किसान चिंतित एवं परेशान होते जा रहा है, जनप्रतिनिधि जैसे ही चुनाव आते हैं जनता के बीच जाकर बड़े-बड़े दावे करते हैं और जीत के जाने के बाद इस और ध्यान देना उचित नहीं समझते हैं अगर हमारी बिजली समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम जनप्रतिनिधि को देखने को मिलेगा।
ज्ञापन सौंपने वालो में दुवारका प्रसाद उईके,रंगलाल,सरपंच चंद्रावती मर्सकोले,सेवाराम धुर्वे, फत्तू सिंग वटके, परसराम उईके,पतिराम सलामे,अर्जुन मर्सकोले सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
इनका कहना है।
आज बिलजी कटौती की समस्या को लेकर सैकड़ों किसान ने ज्ञापन सौंपा है अगर पांच दिवसीय में निराकरण नही होता है तो समस्त क्षेत्रीय किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
श्रीमती नीतू काकोडिया
ग्राम पंचायत महतपुर जावरा।
इनका कहना है।
किसानों के द्वारा ज्ञापन दिया है,अभी बिजली पर भार है फिर भी देखता हु रविवार से सिफ्ट चेंज करेंगे,और किसानों को पर्याप्त बिजली मिले हमारे द्वारा प्रयास करेंगे।
यावन उईके एमपीबी जेई भीमपुर।