मऊ:बिना फाल्ट विद्युत आपूर्ति के लिए अवर अभियंता एके त्रिवेदी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पेड़ो की डालियों की कटाई, छटाई

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने वृहस्पतिवार को
अनुरक्षण अभियान के तहत घोसी नगर के रेलवे स्टेशन से लेकर तहसील तक तक विद्युत तारों से सटे पेड़ो की छटाई करके विद्युत आपूर्ति को सुचारु रुप से संचालित किया।
विद्युत उपकेंद्र घोसी के अधिशासी अभियंता आशीष सेठ, उप खण्ड अधिकारी आशीष मिश्रा, अवर अभियंता अजय कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर अनुरक्षण अभियान के तहत वृहस्पतिवार को यूनियन बैंक से लेकर तहसील तक हरे पेड़ों की छटाई किया गया ।जो रोस्टिंग के दौरान हो रहे ।इस कार्य को पूरे टाउन में बिजली रोस्टिंग के दौरान किया जाएगा।इस अवसर पर लल्लू, इमरान, सुभाष, बृजेश यादव, तेज़ बहादुरयादव,नागेंद्र भगवंत आदि बिजली विभाग के कर्मचारी रहे।



