देवरिया:बी एड की चल रही परीक्षा में एक छात्र हुआ रस्टिकेट

बरहज/देवरिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से संबंध महाविद्यालय में बी एड की परीक्षा का 10 महाविद्यालय का सेंटर बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही है परीक्षा के दौरान रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय सलेमपुर के छात्र को कक्ष निरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह डॉक्टर अवधेश यादव द्वारा कक्ष संख्या 2 में नकल करते हुए पकड़ लिए गए। इस आशय की जानकारी केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने दी।
संवाददाता
बरहज ,देवरिया।



