मुंबई:आशिहारा कराटे इंटरनेशनल द्वारा मैराथन दौड का आयोजन संपन्न

रिपोर्ट:रोशन लाल
मुंबई

आशिहारा कराटे इंटरनेशनल द्वारा मैराथन दौड का आयोजन

लगातार 4थे वर्ष समारोह पुर्वक मुलुंड में आयोजक प्रशिक्षक दयाशंकर पाल के नेतृत्व में लायंस क्लब आफ मुलुंड के प्रांगण में सोल्लास संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दो वर्ग 12 वर्ष तक
लडके/लडकियों हेतु 3 कि.मी. एवम 12 वर्ष से उपर के महिलाओं/पुरुषों के लिये 5 कि.मी. का लक्ष्य निर्धारित किए गए थे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह,डॉ.आर.आर.सिंह,डॉ.सचिन सिंह,डॉ.
आर.एम.पाल ने झंडी दिखलाकर मैराथन का प्रारंभ कराया।
3 कि.मी.वर्ग में लडकियों में कशिश जाधव (प्रथम),
आलिया शरीफ खान (द्वितीय),स्वरा केलकर (तृतीय),
लडकों में पार्थं संघवी (प्रथम),आर्यन जैसवाल (द्वितीय),
लक्ष्मण भूल (तृतीय) स्थान प्राप्त किये।5 कि.मी. वर्ग लडकी (महिलाओं)में कु.दिशा पाल (प्रथम),रोशनी इंगले(द्वितीय),आर्या अवध (तृतीय),लडकों/पुरुष वर्ग में उत्कर्ष पाल(प्रथम),परम शाह(द्वितीय),शिवकुमार (तृतीय) स्थान प्राप्त किये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में के.वाय.पटवेकर (संपादक-मराठी अस्मितेचा इशारा,लातुर),बिपीन पांचाल (संपादक हमारा मुलुंड),विशाल कोथिमिरे(नवी मुंबई),मारुती चालके(मलकापुर,सातारा),मुलुंड पोलिस स्टेशन के अधिकारी महेश बने,गोकुल ढेरे,भागवत जाधव,समाज सेवक राजकुमार यादव (महापौर पदक प्राप्त शिक्षक),मोहन लाल राज,अश्विनी पोचे,राजन उटवाल,महेश पाटील,मैथ्यु चेरियन,उपस्थित होकर विजेताओं को पुरस्कार शील्ड,प्रशस्ति पत्र,मेडल प्रदान किये।
सभी प्रतियोगियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र दिये गये।
आयोजन में प्लेटिनम हास्पीटल मुलुंड के डॉ.सचिन यादव के नेतृत्व में पूरी टीम एम्बुलेंस सहित धावकों के साथ साथ उनकी देखभाल में लगी हुई थी।मैराथन के आयोजन में सोनम केवट,राकेश दूबे,संजय मिश्रा,रमाशंकर पाल,विजयपाल, दिनेश सिंह,ऋषिकेश पराड़कर एवम वॉलिंटियर के रूप में तनमय येरम , नैना पाटिल , अजीत यादव, अभिषेक गुप्ता , राजेश प्रजापति, आशीष पाल, दक्ष पाल, पूजालता गुप्ता , कश्यपी चंदे, सोनम केवट, सौरभ गुप्ता , तृप्ति पतींगे एवं सुदेश जाधव का भरपूर योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button