ब्रेकिंग आजमगढ़:ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर तीन घायल,आरक्षी भर्ती परीक्षा देने जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
अहरौला/आजमगढ़: तहबरपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के स्टोन 227 पर बाइक और ट्रक की टक्कर में युवती समेत तीन लोग घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती कराया गया जहा उनका इलाज चल रहा।
पवई थाना क्षेत्र के इमली महुआ गांव निवासी राजेश सिंह (40)अपने सगे भाई रोशन सिंह(37)और भतीजी लाडली(20)के साथ एक ही बाइक से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा रहे थे।बाइक राजेश सिंह चला रहे थे।जैसे ही इनकी बाइक स्टोन 227 के पास पहुंची,पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी तेज थी की ये तीनों बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।