मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने उम्मरपूर में बन रहे पैरामेडिकल विद्यालय की भूमि की जांच हेतु निरीक्षण किया

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी तहसील क्षेत्र के उम्मरपूर गांव में निर्माणाधीन पैरामेडिकल विद्यालय की भूमि का रविवार को एसडीएम सुमित सिंह द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ किया गया।
उम्मरपूर गांव में बन रहे पैरामेडिकल विद्यालय की भूमि को गैरकृषि भूमि घोषित करने के लिए इसके डायरेक्टर मूलचंद ने तहसील कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया था।जिसकी जांच हेतु एसडीएम सुमित सिंह क्षेत्र के लेखपाल आदि के साथ उम्मरपूर गांव में पहुंच कर सम्बंधित भूमि का भौतिक निरीक्षण करने के साथ उपस्थित राजस्वकर्मचारियो को आवश्यक निर्देश देने के साथ कार्यवाही करने को कहा।इस अवसर पर लेखपाल अजय बहादुर सिंह,कालेज डायरेक्टर मूलचन्द्र, बिरला आदि रहे।



