बुरहानपुर:स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया
Spectrum IAS Study Circle के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया , इस कार्यशाला को स्पेक्टम आईएएस के संचालक श्री शांतनु पाटीदार एवं इंदौर की प्रख्यात UPSC फैकल्टी श्री संजीव वैध जी ने संबोधित किया , इसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आईएएस , आईपीएस , एम पी पी एस सी , बैंकिंग सर्विसेस , आदि प्रयोगों परीक्षाओं की विस्तार पुर्वक जानकारी प्रदान को गयी , इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी UPSC संबंधित अनेक प्रशन पूछे जिसका समाधान किया गया , इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ठाकुर के नेतृत्व में सभी अध्यापक गण भी मौजूद थे।