करीना कपूर ने तिरछी नजरों से शाहिद कपूर पर किया वार,बेचारे झेप गए एक्टर
कहते हैं कि पुराना प्यार भुलाए नहीं भूलता है, कही न कही वो प्यार याद ही आ जाता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शाहिद और कपूर को एक मोमेंट शेयर करते हुए देखा गया, जहां कुछ ऐसा हुआ जो, किसी के लिए भी हजम कर पाना मुश्किल है लेकिन दोनों का ये विट्टी मोमेंट देखकर आपको हंसी जरूर आएगी(They say that old love is not forgotten, somewhere that love is remembered. We are saying this because Shahid and Kapoor were seen sharing a moment, where something happened that, is hard for anyone to digest but you will laugh watching this witty moment of the two)दरअसल दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड (DPIFF) में करीना कपूर ने भरपूर अदाओं से शाहिद कपूर को इग्नोर किया। वीडियो में और क्या है खास, वो हम आपको बताते हैं।दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड (DPIFF) 2024 में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा लेकिन सारी लाइमलाइट करीना कपूर लूट ले गईं। एक्ट्रेस बोल्ड और ट्रेडिशनल गाउन में दिखीं। करीना का लुक काफी दमदार था लेकिन जो शाहिद के साथ करीना ने किया वो देखने लायक था।अवॉर्ड शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना की एंट्री होती है। शाहिद हाथ में अवॉर्ड लिए खड़े हैं और निर्देशक जोड़ी राज और डीके के साथ पोज कर रहे हैं। शाहिद के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है लेकिन करीना को देख कर वो थोड़ा अजीब महसूस करते हैं या यू कहें झेंप जाते हैं क्योंकि करीना शाहिद से हैलो-हाय करने की बजाय निर्देशक जोड़ी राज और डीके को हाय कहती हैं और चली जाती हैं।मामला यहीं खत्म नहीं होता है। आगे जाकर करीना पैपराजी को पोज देती है लेकिन उनकी तिरछी नजर शाहिद कपूर पर ही हैं। वो लगातार शाहिद को देखती हैं लेकिन शाहिद चेहरे पर स्माइल लिए चेहरा फेर लेते हैं। ये मूमेंट करीना के लिए नहीं शाहिद के लिए अजीब रहा क्योंकि करीना ने उन्हें इग्नोर किया।
ये सारा नजारा फैंस ने भी नोटिस कर लिया है और वो तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।कभी करीना और शाहिद के प्यार के चर्चे ही बॉलीवुड में तेज थे। फिल्म जब वी मेट से दोनो के अफेयर की खबरें सामने आई थी। कहा जा रहा था कि दोनों शादी भी करना चाहते हैं लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं।