बुरहानपुर:नवीन तकनीकियों को अपनाते हुए समन्वयता के साथ करेंगे कार्य

बुरहानपुर:नवीन तकनीकियों को अपनाते हुए समन्वयता के साथ करेंगे कार्य,बनाना फेस्टिवल के द्वितीय दिवस समापन अवसर पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने संभावनायें एवं प्रयास के संबंध में बात कही। उन्होंने कहा कि सभी को आगे आकर साथ में काम करने की जरूरत है। जिले में नयी तकनीक को अपनाते हुए एनआरसीबी के सहयोग से ट्रायल एवं डेमोस्टेªशन यूनिट स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें बनाना तक ही नहीं बल्कि बेम्बू क्रॉफ्ट कलस्टर एवं टेराकोटा को भी निर्यात तक ले जाना है। सभी से सहयोग की अपेक्षा है। बनाना फाईबर से उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ बायोमास की दिशा में भी अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की लगभग 90 महिलाओं को केले के तने से रेशे निकालने के लिए योजनान्तर्गत मशीन उपलब्ध कराने हेतु पंजीकृत किया गया है।एनआरसीबी-आईसीएआर के प्रिसिंपल साईंटिस्ट डॉ.सुरेश ने फूड प्रोसेसिंग, सेलिंग पाईंट, विभिन्न उत्पादों, उत्पाद क्वॉलिटी एवं केले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थितजनों को अवगत कराया। उन्होंने अपने संस्थान में किए जा रहे कार्यांे एवं तकनीकी के बारे में भी जानकारी दी। श्री राजेश्वराव गोरखेड़े ने एमएसएमई अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। श्री गौरव गोयल ने एमएसएमई पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए मार्केटिंग सपोर्ट, एसटी एससी हब स्कीम से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि, एमएसएमई रजिस्टेªेशन निःशुल्क है।श्री अमित बरहेटा ने इस अवसर पर एक्सपोर्ट एवं मार्केटिंग की जानकारी दी। उन्होंने इंडियन टेªड पोर्टल, इंडियन बिजनेस पोर्टल, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इत्यादि पर प्रजेटेंशन के माध्यम से प्रकाश डाला। श्री उमाकांत शाक्यवार ने डाकघर निर्यात केन्द्र के कार्य एवं उपयोगिता बताई। समापन अवसर पर अतिथियों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए एवं सहयोग की बात कही गई। बुरहानपुर विधायक श्रीमती चिटनिस, कलेक्टर सुश्री मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती देशमुख द्वारा बनाना फेस्टिवल में पधारे अतिथियों को केले के रेशे से निर्मित घड़ी, पर्स एवं अन्य उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button