Akola news:दहिहांडा चैंपियन प्रिमियम लिग सत्र (2) 25 से

महाराष्ट्र अकोट
मोहम्मद जुनैद

अकोला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दहिहांडा में हर साल की तरह इस साल भी आने वाली 25 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट के सामनो को आयोजित किया गया है दहिहांडा चैंपियन प्रिमियम लिग सत्र 2 के मुख्य आयोजक हैं अनामत शाह आमद शाह इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए
19/2/2024 को ऑक्शन लिया गया है इस प्रतियोगिता में 9 टीमों ने हिस्सा लिया जीस में (1) गोल्डन कुरैश किंग
(2) भाईजान हम्माद 11
3) समता वारियर्स
4) छत्रपति वारियर्स कुटासा
5) कास्तकार 11
6) बारुला 11
7) 99 क्लब पलसो 11
8) आदर्श दहिहांडा
9) आंधळे आठवले वारियर्स का समावेश है इस टुरनामेंट मे का पहला मैच 25/2/2024 को रखा गया इस दौरान उद्घाटन समारोह को आयोजित किया गया है जीस में उद्घाटक कर्ताओं को ट्रैक्टर ट्राली को एक रथ की तरह सजाकर मरकज मस्जिद से गुज़रते हुए खेल के मैदान तक सम्मानित करते हुए गुज़ारा जाएगा इसी के साथ इस टूर्नामेंट में कुल 6 इनाम रखें गए हैं जीस में पहला इनाम 61000 रुपए दुसरा इनाम 31000 तीसरा इनाम 11000 चौथा इनाम भी 11000 रखा गया है इसी के साथ पांचवां इनाम 7000 छेटवा और आखिरी इनाम 7000 घोषित किया गया इस टूर्नामेंट को थानेदार योगेश वाघमारे ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए जरूरी बताया है ताकि गांव से जीतकर युवा शहर तक अपना नाम रौशन कर सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button