बुरहानपुर;एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का वार्षिक उत्सव एवं कार्ड वितरण समारोह संपन्न
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मप्र)
बुरहानपुर प्रदेश की एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट युनियन भोपाल के अंतर्गत जिला इकाई बुरहानपुर जिले का वार्षिक सम्मेलन, एवं परिचय पत्र का कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया । इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में शाहपुर , खकनार एवं नेपानगर तहसील के पत्रकार साथियों को मोती माता मंदिर परिसर में परिचय पत्र का वितरण एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी के निर्देश पर एवं प्रांतीय सचिव खेमराज राठौर एवं इंदौर संभाग सचिव जय कुमार गंगराडे बुरहानपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण पाटिल जी जिला उपाध्यक्ष रमाकांत मोरे जी के उपस्थिति में आज मोती माता मंदिर लोखंडिया में कार्यक्रम का शुभारंभ मोती माता की पुजा अर्चना कर पुष्प माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत कर वार्षिक सम्मेलन के आयोजन में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्ड का वितरण पत्रकारों को देकर किया गया कार्ड वितरण के बाद एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीण पाटिल ने सभी पदाधिकारियों को एवं अन्य सदस्यों को योजनाओं के बारे मैं जानकारी दी गई उपस्थित शाहापुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित खकनार तहसील अध्यक्ष दीपक मेटकर नेपानगर तहसील अध्यक्ष संदीप दहाड़ , तहसील सदस्य दिपक पवार के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में युनियन के पत्रकार उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया ।