बुरहानपुर:श्री गजानन महाराज मेले के शुभ अवसर पर हुआ पाड़ो की टक्कर का आयोजन
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील के ग्राम धाबा में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी श्री गजानन महाराज की पुण्यतिथि पर पाडो की टक्कर का आयोजन रखा गया । प्रतिवर्ष पाड़ो की टक्कर का आयोजन ग्राम धाबा समीप कुण्डिया डेम के मैदान में किया जाता है ।पाड़ो के दंगल हेतु सुरक्षा की दृष्टि से मैदान के चारो और जाली लगाई गई । क्षेत्र में काफी लोगों को वर्ष भर इस मेले का इंतजार रहता है , पाड़ो के टक्कर के आयोजन हेतु पाड़ो के मालिक अपने पाड़ों को वर्ष भर तैयार करते हैं अपने पाड़ो को लड़ावते हैं । पाडो की टक्कर करीब सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रही जिसमे सैकड़ों पाड़ो ने हिस्सा लिया । कई लोग महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न ग्रामों से पाडो को लेकर दंगल के लिए मेले में पहुंचे । जिसमे जितने वाले पाड़े के मालिक को पुरस्कृत किया गया । प्रथम पुरस्कार ग्राम राजोरा के पापाजी को दो ग्राम सोने की अंगूठी एवं द्वितीय पुरस्कार सिरपुर के बुलेट राजा ने रंगीन एल ई डी 32 इंच टीवी व तृतीय पुरूस्कार आलमगंज के त्रिमूर्ति ने कुलर जीता । मेले में पाडो के दंगल देखने हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।