बुरहानपुर:आकर्षक झाकियों और डोल नगाड़ों के साथ निकली भोले बाबा की बारात
बुरहानपुर लालबाग में संबू सेना द्वारा इस वर्ष भी बाबा भोले की बारात निकाली गई जिसमे उज्जैन के ढोल नगाड़े,हरियाणा,जबलपुर,अहमदाबाद के कलाकारों की प्रस्तुति भूतो की टोली बग्गीया,घोड़े,उठ आकर्षण का केंद्र रहीबोले बाबा की पालकी और भोले बाबा के स्वरूप को बग्गी में बिठा कर बारात लालबाग मिलचाल सुप्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गई जिसमे बहुत से भक्तगण सामिल हुए और ढोल नगाड़े पर कई भक्त गण नाचते हुए नजर आए जगह जगह स्टॉल लगाकर बाबा भोले की बारात का स्वागत किया गया साथ ही साबूदाने की खिचड़ी और पानी का वितरण किया गया बाबा भोले नाथ की बारात मारी माता मंदिर जा कर समाप्त हुईसंभू सेना का यह तीसरा वर्ष था जो की वीरेंद्र चौकसे,दीपेश चौकसे गज्जु शिवहरे ,सचिन, प्रशांत चौकसे, मुनमुन चौकसे,योगेश महाजन, आशीष शिवहरे सहित सभी सदस्य द्वारा तैयारी की गई