मऊ:लोकसभा चुनाव घोषणा होते ही क्षेत्र से राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर हटे
लोकसभा चुनाव की घोषणा को लेकर घोसी नगर से होर्डिंग बैनर हटाते नगर पंचायत कर्मचारी।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:लोक सभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही शनिवार की शाम को एसडीएम आनंदकन्नौजिया के नेतृत्व में नगर पंचायत घोसी के कर्मचारियों ने तिलई बुजुर्ग एप्रोच मार्ग से लेकर बड़ागांव मोड़ एवं करीमुद्दीनपुर आदि स्थानों पर लगेराजनितिक बैनर ,पोस्टर एवं होर्डिंग को अभियान चलाकर हटाया।
एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने कहाकि क्षेत्र में लगे राजनितिक बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग के साथ ही वाल पेंटिंग हटा लिया है ।यदि किसी स्थान पर किसी राजनितिक दल का बैनर पोस्टर या वाल पेंटिंग रह गया है तो उसे स्वतः हटा लें ।अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।एसडीएम आनंद कन्नौजिया के नेतृत्व में नगर पंचायत घोसी के कर्मचारियों ने शनिवार की शाम को तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय ,सीओ दिनेशदत्त मिश्रा ,ईओ अनिल कुमार के साथ कर्मचारियों ने अभियान चलाकर पूरे नगर से देर शाम तक विद्युत पोल, पेड़ो पर लगे बैनर,पोस्टर एवं होर्डिंग को हटाने के साथ उनको जब्त कर लिया।इस अवसर पर एसडीएम आनंद कन्नौजिया,तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय,सीओ दिनेशदत्त मिश्रा, ईओ अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, विमलेश कुमार, शादाब खान आदि उपस्थित रहे।