बैतूल:आठनेर ग्राम मांडवी के गेहूं की नरवाई में शाटे सर्किट से लगी आग दंमकल कर्मियों ने पाया काबु
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
आठनेर के विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मांडवी में अशोक राठौड़ के खेत में गेहूं की नरवाई में बिजली के साथ सर्किट के चलते भीषण आग लग गई जिसका जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई पायलट प्रवीण तथा फायरमैन अमित बारस्कर ने आग पर पाया काबू पड़ोसी किसान का 15 एकड़ खड़े गेहूं की फसल जलने से बचाया वरना आग जनी की बड़ी घटना घट सकती थी ग्राम के लोगो ने की फायर ब्रिगेड कर्मियों की प्रशंसा अगर कर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो हो जाता बड़ा नुकसान।