बैतूल:दक्षिण वनमंडल ने मनाया विश्व वाणी दिवस
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट ,
3 उपवनमंडल, 9 वन परिक्षेत्र सहित 200 बीट में 1050 पौधो का रोपण
बैतूल। दक्षिण वनमंडल द्वारा गुरुवार 21 मार्च को विश्व वाणी दिवस मनाया गया। डीएफओ विजयान्नतम टी.आर. एवं कार्यालय के अन्य स्टाफ द्वारा वनमंडल परिसर स्थित गार्डन में अनार, आम, जाम, सीताफल, एवं आंवला का पौधा लगाया गया। वनमंडलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्टाफ को इस वर्ष वानिकी दिवस की थीम “वन और नवाचार” के विषय में जागरूक किया गया। परिवार व बच्चों को भी वनों की उपयोगिता के विषय में जागरूक करने एवं वानिकी दिवस के अवसर पर पौधा लगाने प्रेरित किया। वनमंडल अंतर्गत 3 उपवनमंडल कार्यालय, 9 वन परिक्षेत्र कार्यालय सहित 200 बीट में 5-5 विभिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया। इस प्रकार वानिकी दिवस के अवसर पर दक्षिण बैतूल वनमंडल अंतर्गत कुल 1050 पौधो का रोपण किया गया।