बैतूल:मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुआ किन्नर समुदाय गुलाल से तिलक लगाकर मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी स्वीप नोडल अधिकारी अक्षत जैन के मार्गदर्शन में स्वीप जिला यूथ आईकॉन अभिलाषा बाधरी ने अनिरुद्ध सरसोदे, थर्ड जेंडर स्वीप आइकॉन लक्ष्मी किन्नर के सहयोग से किन्नर समुदाय को मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए प्रेरित किया। सरसोदे विवाह वाटिका में खंजनपुर के नागरिकों के साथ किन्नर समुदाय मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुआ। यूथ आईकॉन अभिलाषा बाथरी ने होली पर्व पर किन्नर समुदाय को गुलाल से तिलक लगाकर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और कहा कि यह समुदाय मतदाता जागरूकता में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। किन्नर समुदाय ने कहा कि हम फगुवा लेने सभी जगह जाते हैं तो मतदाताओं को मतदान करने गीत गाकर “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता” सभी को जागरूक करेंगे। हमारे देश के भविष्य के लिए मतदाता जागरूकता अभियान में हमारे पूरे समुदाय का भरपूर सहयोग रहेगा। शिक्षक गंगाराम घुडाले ने नारे लगवाए, मतदान करना सभी की मौलिक जिम्मेदारी है, लोकतंत्र की है पहचान, मतदाता और मतदान, सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। सभी ने संकल्प लिया कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है, मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक कर मनाएंगे।